Sunday 1 July 2012

जीवन एक यात्रा है और हम सब यात्री !

नमस्ते ! मै सुरेन्द्र !
जीवन एक यात्रा है और हम सब यात्री !
इस यात्रा में यात्री मिलेंगे कुछ दोस्त बन कर यात्रा पूरा करेंगे तो कुछ एक छोटी सोच को लेकर मतलब झगड़कर के लेकिन यात्रा तो सब का पूरा होता है यात्रा के बाद जो बदलाव होता है वो होता है जीवन में की गयी कमाई ! जब हम यात्रा में बस दो पल के लिए एक दुसरे से मिलते है तो फिर हम दोस्त बन कर कियो नहीं रह सकते है इस दो पल में
क्योकि आज जरूरत है दोस्त बन के रहने की,  झगड़कर किसी का उनती नहीं हो सकता है

 
जीवन की इस यात्रा में सब से दोस्त बन के मिलो दोस्त बनाने से किसी को किसी तरह का समस्या नहीं होता है हर एक नए दोस्त एक नयी जीवन का बिचार देता है एक बिछड़ता दोस्त आनुभव देता है लेकिन कपटी दोस्त सीख !

"किसी ब्यक्ति का संस्कार ही दिखता है  समाज में की कोन कितना अच्छा है"

Wednesday 2 May 2012

खुदा की नेमत !

जिंदगी
प्यार जैसा खूबसूरत अहसास हर किसी की जिंदगी को कुछ स्पेशल बना देता है. जब दो चाहने वाले एक-दूसरे से अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

हालांकि इस दौड़ भाग की जिंदगी में हमें एक दूसरे के साथ बिताने के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता,ऐसे समय में हमें चाहिए कि हम छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढे और अपने हमसफर को खुश रखने की कोशिश करें. 

यदि प्यार की लंबी जिंदगी चाहते हैं तो कभी भी ऐसा वादा न करें, जो पूरा न कर पाएँ अन्यथा ये  संबंधों में दरार डाल सकता है। जब  समय अच्छा हो तो  किसी भी तरह का कोई वादा कर लेते हैं लेकिन हो सकता है कि जो वादा  प्रिय से कर रहे हैं, किसी कारण से उसे पूरा न कर पाएँ। इसलिए जहां तक हो सके वादा न ही करें।

और फिर प्यार तो प्यार है, खुदा की सबसे बड़ी नेमत...यहाँ कहाँ किसी वादे या वादाखिलाफी के लिए कोई जगह है। अगर यहाँ कुछ है तो सिर्फ मोहब्बत....।