Tuesday 22 January 2013

जीवन का सच

जीवन एक प्यारा बंधन है । हमने अक्सर देखा है की लोग बहुत जल्दी ही मुस्किलो से हार जाते है । अगर जीवन में मुस्किल न हो तो जीवन  किस काम का आख़िर जिन्दगी का असली मजा तो तभी आता है जब हम मुस्किलो का सामना करते हुए आगे बढ़ते है । कितने प्यार से भगवान ने इस संसार को बनाया फिर उसने हम  लोगो बनाया , प्यार  सबसे अच्छा रिश्ता  है जो  समस्त मानवजाति को जोड़े रखा है

दोस्त और  दुश्मन को कभी विस्वास दिलाने की ज़रूरत नही होती है

क्योंकि दुश्मन कभी यकीन नही करेगा, और दोस्त कभी शक नही करेगा

 जब में किसी को दुखी देखता हूँ  तो मुझे बहुत दुःख होता की आख़िर कोई दुखी क्योँ होता है आख़िर दुखी होने से क्या हमें हमारे प्रश्नों  का उत्तर मिल जाता है । जबकि हम जानते है की हर प्रसन का उत्तर होता है ।