![]() |
जिंदगी |
हालांकि इस दौड़ भाग की जिंदगी में हमें एक दूसरे के साथ बिताने के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता,ऐसे समय में हमें चाहिए कि हम छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढे और अपने हमसफर को खुश रखने की कोशिश करें.
यदि प्यार की लंबी जिंदगी चाहते हैं तो कभी भी ऐसा वादा न करें, जो पूरा न कर पाएँ अन्यथा ये संबंधों में दरार डाल सकता है। जब समय अच्छा हो तो किसी भी तरह का कोई वादा कर लेते हैं लेकिन हो सकता है कि जो वादा प्रिय से कर रहे हैं, किसी कारण से उसे पूरा न कर पाएँ। इसलिए जहां तक हो सके वादा न ही करें।
और फिर प्यार तो प्यार है, खुदा की सबसे बड़ी नेमत...यहाँ कहाँ किसी वादे या वादाखिलाफी के लिए कोई जगह है। अगर यहाँ कुछ है तो सिर्फ मोहब्बत....।